आपणी हथाई न्यूज़,श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15.12.2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य हेतु सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड (उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्रदान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
रेल मंत्रालय द्वारा श्री ललित कुमार, वरि. मण्डल सिगनल एंव दूरसंचार इंजीनियर /बीकानेर मंडल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में जोधपुर मंडल में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिये 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) से सम्मानित किया जाएगा। श्री ललित कुमार ने अपनी विस्तृत योजना के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान रिकॉर्ड समय में उत्तर पश्चिम रेलवे पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) के 10 स्टेशन चालू किए , सड़क उपयोगकर्ता सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कुल 11 लेवल क्रॉसिंग इंटरलॉकिंग कार्य पूरे किए एवं जोधपुर मंडल के सभी कार्यालयों के डिजिटलीकरण के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रेल मंत्रालय द्वारा श्री सुनील कुमार , ट्रैक मेंटेनर-II , गैंग नंबर 13L , बीकानेर मंडल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिये 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) से सम्मानित किया जाएगा।
श्री सुनील कुमार ने कीमैन के रूप में दिनांक 30.10.2022 को ड्यूटी के दौरान
ट्रेन संख्या MDCC UP , रेवाडी – लोहारू के एक वैगन के पहिए में असामान्य आवाज और हल्की चिंगारी देख गार्ड को सूचना दी। श्री सुनील कुमार ने अपना कर्तव्य बहुत अच्छी तरह से निभाया और एक बड़ी घटना को बचाया।