आपणी हथाई न्यूज,महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नन्दा की पहली फ़िल्म “द आर्चीज” हाल ही में ऑनलाइन रिलीज़ हुई है। अगस्त्य के काम को लोगो ने खासा पसंद किया है। गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि बॉलीवुड को दशकों बाद एक मासूम चेहरे वाला सुपरस्टार मिलने वाला है।
अख्तर ने कहा कि अगस्त्य, ऋषि कपूर के जवानी के दिनों की याद दिलाते है। असल में तो अगस्त्य,ऋषि कपूर के करीब के नाती भी है। अगस्त्य के पिता और एस्कॉर्ट समूह के मालिक निखिल नन्दा ऋषि कपूर के सगे भांजे है।
इस बीच अगस्त्य को बॉलीवुड से लगातार ऑफर मिल रहे है। अगस्त्य ने युवा सुपरस्टार वरुण धवन तक को एक फ़िल्म से रिप्लेस कर दिया है। अगस्त्य जल्द ही शहीद अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में नजर आएंगे। खेत्रपाल 1971 इंडो पाक युद्ध के वीर योद्धा थे।
इस वॉर फ़िल्म का नाम “इक्कीस” रखा गया है। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। फ़िल्म का निर्माण दिनेश विजन करेंगे और निर्देशन निष्णात निर्देशक श्रीराम राघवन करेंगे। राघवन भेड़िया,अंधाधुंध, जॉनी गद्दार जैसी इंटेस फिल्में बना चुके है। अगस्त्य के साथ इस फ़िल्म में 88 साल के धर्मेंद्र भी नजर आएंगे।
मनोज रतन व्यास