आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुन्द आचार्य ने 4 दिसम्बर को शहर में चल रही अवैध मीट की दुकानों पर एक्शन लेने का निर्णय लिया था अब इसी एक्शन का रिएक्शन रविवार को जयपुर निगम की ओर से दिखाई भी दिया। निगम की मेयर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर जयपुर के विद्याधर नगर, सांगानेर और झोटवाड़ा क्षेत्र में 40 अवैध मीट की दुकानों और कार्रवाई हुई और एक दुकान को सीज तक कर दिया गया।
वही इस एक्शन के तहत 350 किलो मीट को नष्ट भी कराया गया। लाइसेंस होने के बाद भी कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना कर रहे थे उनके चालान भी काटे गए। इस मामलें को लेकर वार्ड 71 के पार्षद गणेश सिंह नाथावत ने कहा कि देर आये है मगर दुरुस्त आये है ।यह कार्रवाई काफी पहले हो जानी चाहिए थी। आपकों बता दे कि निगम कार्यवाही की भनक लगने के बाद कुछ मीट व्यापारी अपनी दुकान बंद करके पहले ही रवाना हो गए। इनके खिलाफ निगम अब एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।
गिरीश कुमार श्रीमाली