आपणी हथाई न्यूज,विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की दिल्ली में चल रही मीटिंग आज समाप्त हो गई है। विपक्षी दलों की यह मीटिंग लगभग 3 घण्टे तक चली।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा कि आज विपक्ष के 28 दलों की लंबी मीटिंग हुई।
खड़गे ने कहा कि यह खुशी की बात है कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने गठबंधन के समक्ष अपनी राय रखी। इस बात पर आम राय हुई कि निकट भविष्य में गठबंधन को किस तरह मजबूत रखना है। खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन की आगे भी 8-10 मीटिंग और भी होगी।
आज की मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद के फेस के लिए प्रस्तावित किया गया,लेकिन स्वयं खड़गे इस विचार पर ज्यादा कुछ नही बोले और कहा कि इस विषय पर चुनाव के रिजल्ट के बाद विचार किया जाएगा।
खड़गे के नाम का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने रखा था और ममता के प्रस्ताव का समर्थन अरविंद केजरीवाल ने किया लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस प्रस्ताव पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी।
अगर ममता की राय को विपक्षी गठबंधन मान लेता है तो 2024 के लोकसभा चुनावों में मोदी वर्सेज खड़गे का सीधा मुकाबला हो सकता है, हालांकि विपक्षी पार्टियों द्वारा कोई एक चेहरे पर आम सहमति अब तक नही बन पाई है। अगर ऐसा होता है तो देश मे मोदी वर्सेज खड़गे होने के साथ ओबीसी वर्सेज दलित राजनीति भी हावी हो जाएगी।
मनोज रतन व्यास