आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब मंत्रिमंडल गठन को लेकर चल रहा मंथन अंतिम दौर पर है अब कभी भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम की सूची जारी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन से अधिक विधायकों के नाम की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होते हुए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गई है। जानकार सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से निकल गई है हालांकि इस सूची में कुछ फेरबदल भी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की सूत्रों की माने तो इस मुलाकात के दौरान भी मंत्रिमंडल गठन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संकेत दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक लोकसभा सीट से एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह देने की बात की जा रही है। इस लिहाज से देखे तो 25 लोकसभा सीट में से जयपुर लोकसभा सीट को छोड़ दे तो अब 23 लोकसभा सीट से 23 विधायकों का चयन होना है वहीं बीकानेर की बात करें तो बीकानेर जिले में 7 विधानसभा सीट में से 6 विधानसभा सीट पर भाजपा की शानदार जीत का तोहफा बीकानेर जिले को मिल सकता है और बीकानेर लोकसभा सीट से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। फिलहाल मंत्रिमंडल गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है अब कभी भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नए मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो 23 तारीख से पहले पहले नए मंत्रिमंडल की घोषणा हो सकती है अगर 23 तारीख तक मंत्रिमंडल की घोषणा नहीं होती है तो फिर यह तिथि लगभग एक सप्ताह और आगे खिसक सकती है।