भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया फ्रेंडली भी माना जाता है यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ सब्सक्राइब पार हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिनके यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद ब्राजील के जायर बोलसोनारो के सर्वाधिक सब्सक्राइब पर है जिसकी संख्या प्रधानमंत्री मोदी के सब्सक्राइबर से आधी से भी ज्यादा कम महज 36 लाख है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के महज 7.3 लाख सब्सक्राइबर है।
वहीं अगर हम भारत की बात करें तो भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी के सर्वाधिक सब्सक्राइबर है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी के महज 5.25 लाख सब्सक्राइबर है।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना यूट्यूब चैनल 2007 में बनाया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर पहला वीडियो 2011 में डाला था।