आपणी हथाई न्यूज,केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी मोदी सरकार से आठवें वेतन आयोग की आस लगाए बैठें है,लेकिन अब तक भारत सरकार ने आठवें वेतन आयोग के बारे में कोई ठोस सूचना नही दी है। इस बीच नए साल में मोदी सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को दोहरा लाभ देने की तैयारी कर रही है, जिसकी घोषणा केंद्रीय बजट के बाद फरवरी अंत या मार्च 2024 में हो सकती है।
दरअसल मोदी सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2024 की पहली छमाही के लिए 4 से 5 फीसदी बढ़ा सकती है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व यह घोषणा हो जाएगा,इतना लगभग तय है। 4 से 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ते ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी या उससे ज्यादा हो जाएगा। महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने पर सरकारी कर्मचारियों का HRA भी बढ़ेगा क्योंकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार महंगाई भत्ता 50 फीसदी के पार होने पर हाऊस रेंट अलाउंस भी रिवाइज होगा।
अभी कर्मचारियों को हाऊस रेंट तीन श्रेणियों में मिलता है। शहरों को X, Y और Z श्रेणियों में बांटा गया है। X शहर वालों को 27 फीसदी HRA मिलता है, Y कैटेगरी वालो को 18 प्रतिशत मिलता है और Z श्रेणी के शहरों-कस्बों वालो को 9 फीसदी हाउस रेंट मिलता है। महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने के बाद HRA 27 की जगह 30,18 की जगह 20 और 9 की जगह 10 फीसदी हो जाएगा। महंगाई भत्ते और हाउस रेंट बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा और केंद्र के ऐलान के बाद राजस्थान सरकार भी दोनों निर्णय करेगी इसकी पूरी संभावना है।
मनोज रतन व्यास