आपणी हथाई न्यूज,भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा केपटाउन टेस्ट लगता है आज ही टेस्ट के दूसरे दिन ही खत्म हो जाएगा।
कल पहले भारत ने अफ्रीका को 55 रनों पर आल आउट कर दिया और फिर भारत की पारी भी 153 रनों पर सिमट गई। भारत के अंतिम 6 बल्लेबाज 153 रनों पर ही महज 3 ओवर के भीतर ही आउट हो गए। भारत को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की लीड मिली। अफ्रीका के दूसरी पारीN में भी तीन विकेट गिर चुके है, अभी भी भारत के पास 36 रनों की लीड है। कल पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट खोकर 62 रन था।
भारत के 153 रनों में सर्वाधिक 46 रन विराट कोहली ने ही बनाए। पहले टेस्ट सेंचुरियन में भी दूसरी पारी में कोहली ने फिफ्टी लगाई थी। सेंचुरियन की पहली पारी में भी कोहली ने 38 रन बनाए थे। अफ्रीका की तेज उछाल भरी ग्रीन टॉप पिचों पर सिर्फ कोहली ही अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने सहज नजर आए है बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए है। कल ही भारत के 7 बल्लेबाज शून्य के स्कोर तक ही सीमित रह गए।
आज अगर अफ्रीका भारत की लीड को पार कर 100 रन का भी टारगेट दे देता है तो मैच बड़ा रोमांचक हो जाएगा। रिजल्ट भी आज आएगा और कोई भी टीम जीत सकती है।
मनोज रतन व्यास