आपणी हथाई न्यूज, सन 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता को अपने ही देश में चाय तक नसीब नही हो रही है,पढ़कर अचरज नही होना चाहिए कि इस क्रिकेट कप्तान को अपने घर में बिजली तक नसीब नही हो पा रही है। जिक्र हो रहा है श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा की,राणातुंगा ने कहा है जब मुझे बिना दूध की काली चाय पीनी पड़ रही है, तो आम श्रीलंकन लोगो की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। राणातुंगा के कोलंबो स्थित घर में दिन में सिर्फ 4 घण्टे ही बिजली आ रही है। राणातुंगा के अनुसार श्रीलंका की हालत दिनोदिन बदत्तर होती जा रही है, जल्द श्रीलंका आर्थिक संकट से निकले,इसकी कामना विश्व विजेता क्रिकेट कप्तान कर रहे है। राणातुंगा ने भारत को श्रीलंका का बड़ा भाई कहते हुए भारत सरकार की ओर से मिल रही मदद का आभार प्रकट किया है।
मनोज रतन व्यास