आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के कुछ जिलों में तो आलम ये है कि धुंध और कोहरे के चलते वाहन चालको को विजिबलिटी में परेशानी हो रही है। राजस्थान के माउंट आबू में तापमान माइनस में चला गया है। लोग गर्म कपड़ों में घर में दुबक कर बैठने को मजबूर है वही राजस्थान के धोरों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है। बीकानेर जिले की बात करे तो बीते शनिवार रविवार को सूरज भगवान के दर्शन को लोग तरसते नजर आए।
मौसम विभाग की माने तो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उदयपुर, जयपुर,भरतपुर ,कोटा ,अजमेर में ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना है। वही बांसवाड़ा, भीलवाड़ा,कोटा , प्रतापगढ़ , सवाई माधोपुर,सिरोही, टोंक, डूंगरपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इन सभी जिलों में मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
बात अगर बीकानेर संभाग की करें तो संभाग के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।वही नागौर, झुंझनु, सीकर, चूरू,जालोर, पाली में मौसम शुष्क होने से सर्दी का अहसास ज्यादा होगा।