आपणी हथाई न्यूज,पराली जलाने के कारण देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में वायु प्रदूषण की बड़ी समस्या देश के सामने हर साल खड़ी रहती है। पराली से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए भारत सरकार ने बड़ा तोड़ निकाल लिया है। इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड हरियाणा के पानीपत में 7000 मीट्रिक टन की रिफाइनरी जल्द ही स्थापित करने जा रही है। कहा जा रहा है इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में पीएम मोदी ने स्वयं रुचि लेकर दिशा निर्देश दिए है। यह एक टू जी जैव ईंधन प्लांट होगा। पानीपत रिफाइनरी का यह प्लांट इथोनॉल पर बेस्ड विश्व का पहला प्लांट होगा। रिफाइनरी द्वारा किसानों से पराली खरीदकर बायो इथोनॉल बनाया जाएगा।
इस रिफाइनरी से तीन फायदे होंगे। किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। उत्तर भारत मे प्रदूषण का स्तर कम होगा और निकट भविष्य में पर्यावरण को भी सरंक्षण मिलेगा। भारत में इस समय पैट्रोल में साढ़े बारह फीसदी बायो इथोनॉल मिक्स किया जा रहा है। भारत सरकार जल्द ही इस अनुपात को 20 फीसदी तक ले जाना चाहती है, जिससे विदेश से कच्चा तेल कम लेना पड़ेगा और देश के फॉरेन रिजर्व की भी बचत होगी।
मनोज रतन व्यास