आपणी हथाई न्यूज,छोटी काशी धर्म नगरी के नाम से विख्यात बीकानेर में सेवा व धर्म की अविरल धारा बहती इसी कड़ी में पौष मास हाड़ कंपाने वाली सर्दी में मनुष्य तो क्या जीव जंतु पशु भी ठंड के चपेट में आ रहे है। मानवता कहती है की हम भी कुछ सेवा करे इसी भावना से ओतप्रोत हो कर , सेवा परमो धर्म हेतु जीव जंतुओं की सेवा हेतु गर्म रोटी हल्दी युक्त तैयार करते हुए मोहल्ले के जनमानस बीकानेर बेनीसर बारी के लोग इस रविवार और पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ दिनों श्वान , गाय के लिए गर्म हलवा, दलिया तैयार कर गली मोहले में जा जाकर बांट रहे है। परोपकार की इसी भावना ने बीकानेर की संस्कृति को जिंदा कर रखा है । साथ ही इन लोगों ने अपील की है कि अगर आपके आस पास भी हो सके तो इस तरह की सेवा कर पुण्य के भागी बने । यह जानकारी गौ धन मित्र के महेंद्र जोशी ने दी । आपको बता दे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के घर से थोड़ी ही दूर ये कार्य हो रहा है।