आपणी हथाई न्यूज,सार्वजनिक निर्माण विभाग की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सुधीर माथुर थे। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। साथ ही इनसे मानसिक विकास भी होता है। सरकारी कार्मिकों के लिए ऐसी स्पर्धाएं नई ऊर्जा का संचार करती हैं और कार्य दक्षता बढ़ाती हैं।
इसके पूर्व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अधीक्षण अभियन्ता एवं तकनीकी सहायक बसन्त आचार्य ने सकारात्मक खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। अधीक्षण अभियंता और कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एवं खेल स्पर्धाओं के स्थलों की जानकारी दी। इस दौरान संभाग के चारों जिलों की 5 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी मौजूद रहे। इस दौरान कार्मिकों ने मार्च पास्ट निकाला। मुख्य अतिथि द्वारा सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा की और खिलाडियों को खेल भावना के साथा खेलने लेने की शपथ दिलाई। उद्घाटन समारोह के अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता वृत चूरू शिशपाल चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता रा.उ.मा. वृत बीकानेर अमरचन्द बाकोलिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट टीम वृत चूरू, शतरंज में वृत बीकानेर, कैरम में संभाग बीकानेर, बैडमिण्टन सिंगल्स व डबल्स में वृत चूरू व टेबल टेनिस में संभाग बीकानेर एवं वालीबॉल में वृत बीकानेर टीम विजेता रहे।