आपणी हथाई न्यूज, देश में इन दिनों 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा है। इस बीच पूरी पीठ के शंकराचार्य जी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने मोदी सरकार से मिले निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। वही बुधवार की शाम कक कांग्रेस के जयराम रमेश ने एक पोस्ट कर बताया कि सोनिया और राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम से दूरी बना कर रखेंगे।
अब इसी संदर्भ में एक और शंकराचार्य का बयान सामने आया है जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि “चारों शंकराचार्य वहां नहीं जा रहे हैं। ऐसे किसी राग द्वेष के कारण नहीं बल्कि शंकराचार्य का यह दायित्व है कि वह शास्त्र विधि का पालन करें और करवाएं। मंदिर अभी बना नहीं है और प्रतिष्ठा की जा रही है। कोई ऐसी परिस्थिति नहीं है जिसकी वजह से यह प्राण प्रतिष्ठा जल्दी करनी पड़े। ऐसे में उचित मुहूर्त और समय का इंतजार किया जाना चाहिए। हम एंटी मोदी नहीं है लेकिन हम एंटी धर्म शास्त्र भी नहीं होना चाहते। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी लोग त्यागपत्र दें।”