आपणी हथाई न्यूज,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन INDIA का चैयरपर्सन बनाया गया है। आज विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के बीच वर्चुअली मीटिंग हुई। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लालू और तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल,नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, वामदलों से सीताराम येचुरी, डी राजा आदि शामिल हुए। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। शरद पवार ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन के लिए पीएम फेस घोषित करने की कोई जरूरत नही है। नीतीश कुमार को मीटिंग में संयोजक पद का प्रस्ताव दिया जिसे बिहार के सीएम ने अस्वीकार कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कोई पद की आकांक्षा नहीं है।
मनोज रतन व्यास