आपणी हथाई न्यूज,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर पर हुए हमले के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेजिडेण्ट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा पिछले दिनों से किए जा रहे कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल को सोमवार सुबह प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हूई सकारात्मक बैठक के पश्चात संगठन की सभी मांगे मानने पर तत्काल प्रभाव से कार्य बहिष्कार को तुरंत प्रभाव से समाप्त किए जाने की घोषणा करते हुए विश्वास जताया और निर्णय पर अपनी पूर्ण सहमती प्रदान की।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसपीएमसी परिवार के अहम सदस्य, इनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी : प्राचार्य सोनी
बीते 15 दिवस के भीतर रेजिडेण्ट डॉक्टर्स द्वारा विभिन्न अव्यवस्थाओं तथा सुरक्षा कारणों को लेकर दो बार हड़ताल की गई, दोनों बार मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राचार्य सोनी द्वारा रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों का तुरंत प्रभाव से मानकर कॉलेज स्टाफ, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, तथा स्थानीय भामाशाहों के साथ समन्वय स्थापित कर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पक्ष में निर्णय कर सकारात्मक माहौल में कार्य करवाया गया। दोनों बार रेजिडेंट एसोसिएशन ने प्राचार्य डॉ. सोनी की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की ।
प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा लिया गया महिला रेजिडेण्ट सुरक्षा प्रबंधन का निणर्य स्वागत योग्य : डॉ. अभिजीत यादव, आरडीए अध्यक्ष
रेजिडेण्ट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत यादव ने बताया कि प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के कक्षा में सोमवार को महिला रेजिडेंट डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है । पीबीएम अस्पताल परिसर में रेजिडेन्ट्स के सुलभ आवागमन हेतु रात्रिकालीन समय में शटल चलाए जाने का जो निर्णाय प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा लिया गया, वो राजस्थान में प्रथम है हम इसका दिल खोलकर स्वागत करते है।
*बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह लिए गए महत्वपूर्ण निणर्य :*
1. पीबीएम अस्पताल परिसर व छात्रावासों में सीसीटीवी निगरानी हेतु अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से जोड़े जाने का आश्वासन दिया गया। इस सम्बन्ध में महानिरीक्षक महोदय, बीकानेर रेंज द्वार स्वीकृति प्रदान की गई।
2. आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर द्वारा पीबीएम अस्पताल के चारों ओर हुए अतिकमण को हटाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
3. पीबीएम अस्पताल परिसर में रेजिडेन्ट्स के सुलभ आवागमन हेतु रात्रिकालीन समय में शटल चलाए जाने का सुझाव प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा दिया गया। सीएसआर फण्ड में शटल उपलब्ध कराने हेतु दानदाता से सम्पर्क किया जाकर स्वीकृति प्राप्त की गई। उक्त शटल का सम्पूर्ण संचालन आर डी ए की निगरानी में किया जायेगा।
4. रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन की मांग के अनुसार वर्तमान वार्डन, सिविल कार्य प्रभारी, ईएमडी प्रभारी अधिकारी, सुरक्षा प्रभारी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाकर जांच समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया। तत्समय तक उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा किया जायेगा।
5. रेजिडेन्ट महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण डॉ. अनिता पारीक, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ. रेखा आचार्य, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ सोनाली धवन, अधीक्षक, एसएसबी व डॉ. स्वाति फलोदिया, विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा किया जाकर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक को सूचित किया जायेगा।
6. अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल को निर्देश दिए गए कि वे सुरक्षा गार्ड्स को अधिक चौकस होकर कार्य करने के निर्देश प्रसारित करे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृति न हो।
7. रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन के पदाधिकारी प्रत्येक 15 दिवस में अपनी समस्याओं को प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के ध्यान में लायेगें। जिससे सुधारात्मक कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण हो सके।
8. रेजिडेन्ट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार अवधि दिनांक 14 व 15 जनवरी, 2024 को डे-ऑफ में समायोजित किया जायेगा।
9. उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर सहमति होने के पश्चात् रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन द्वारा कार्य बहिष्कार को तुरन्त प्रभाव से समाप्त किए जाने की घोषणा की जाती है।