आपणी हथाई न्यूज़,राष्ट्रसंत, डाक्टर,आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब (निराले बाबा) के पावन सानिध्य में व्यवहारिक शिक्षा के साथ धार्मिक संस्कार जरूरी संगोष्ठी का आयोजन अर्हम एकेडमी के विशाल परिसर में रखा गया।इस अवसर पर दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब निराले बाबा ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की आज के इस युग में व्यवहारिक शिक्षा के साथ साथ धार्मिक संस्कारो की अत्यधिक जरूरत है। इस युग में युवा वर्ग, बच्चे डिग्रिया तो बहुत हासिल कर रहे है परन्तु धार्मिक संस्कारो का अभाव है। आज का पढ़ा लिखा युवक माता पिता अपने परिवार के बड़े बुजुर्गो का सम्मान कम करता है और अपमान करते हुए सैकेंड भी नहीं लगाता।इसलिए प्रत्येक शिक्षण संस्थान को इस तरफ अवश्यमेव चिन्तन करना चाहिए।
इस अवसर पर अर्हम ऐकेडमी के सुरेन्द्र चौपड़ा ने स्वागत विचार प्रस्तुत किए । गुरुदेव श्री निराले बाबा के अर्हम ऐकेडमी में पधारने पर हार्दिक हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान निर्मल धारीवाल ने भी विचार प्रस्तुत किए एवं रिद्धी सिद्धी गार्डन के मालिक सुमेर लाल दफ्तरी का एवं निर्मल धारीवाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के अन्य शहरो के गुरू भक्त भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर अनेकानेक गुरू भक्त मौजूद थे।