आपणी हथाई न्यूज, रविवार की सुबह बीकानेर के अंत्योदय नगर रमेश इंग्लिश स्कूल में जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजस्थान बीकानेर इकाई ने एक दिवसीय डिजिटल यूट्यूब सेमिनार का कार्यक्रम रखा। इस सेमिनार के लिए डिजिटल एक्सपर्ट प्रवीण जाखड़ और उनकी टीम ने संबोधित किया और बताया कि कैसे स्मार्ट तरीकों से खुद को ब्रांड बनाने के साथ पत्रकारों को आर्थिक सुगमता बनी रहेगी। इसके अलावा जाखड़ ने यूट्यूब, फेसबुक और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही छोटी-मोटी दिक्कतों के समाधान के बारे में भी बताया। बीकानेर में चल रही न्यूज वेबसाइटें कैसे और बेहतर तरीके से काम कर सकती है इसके लिए जाखड़ ने टिप्स दिए। कार्यक्रम का आयोजन जार बीकानेर इकाई के अध्यक्ष राजेश ओझा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप भाटी, शिवचरण शर्मा, अनुराग हर्ष नीरज जोशी, अजीज भुट्टा,अरविंद व्यास, बलदेव रँगा, गिरीश श्रीमाली, कपिला स्वामी, मुदिता पोपली,विनय थानवी, पवन व्यास, शंकर, नारायण उपाध्याय, एडवोकेट मुकुंद व्यास, हर्षित बिस्सा, महेश भादाणी, बलजीत गिल, मनोज व्यास, जीतू बीकानेरी सहित अन्य पत्रकारों ने सेमिनार में हिस्सा लिया।
सेमिनार के अंत में बीकानेर जार इकाई के अध्यक्ष राजेश ओझा, कोषाध्यक्ष गिरीश श्रीमाली,महासचिव अजीज भुट्टा, सरंक्षक अनुराग हर्ष ने प्रवीण जाखड़ और उनकी टीम का मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।