आपणी हथाई न्यूज,आज हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की चौथे ही दिन 28 रनों से हार हो गई है। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य था,लेकिन भारत की पूरी टीम 202 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत का टॉप ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा। कप्तान रोहित शर्मा महज 39 रन बना सके। अंत मे विकेटकीपर भरत-अश्विन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर संघर्ष किया और लास्ट में आखिरी विकेट के लिए बुमराह और सिराज ने भी साथ में कुछ हद तक कोशिश की।
हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि दूसरी पारी में उनकी टीम ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नही की। इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 190 रनों से पहली पारी के आधार पर पीछे रहने के बाद भी जीता है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कमबैक करते हुए ओली पोप के शतक की बदौलत 420 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर टॉम हार्टले ने अपने पहले ही टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए। हार्टले ने दूसरी पारी में भारत के 7 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है। सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गई है।
मनोज रतन व्यास