आपणी हथाई न्यूज,विशाखापत्तनम टेस्ट का पहला दिन पूर्ण रूप से भारत के नाम रहा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले के दिन के हीरो रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल,जायसवाल ने आज दिन के तीनों सेशन में बल्लेबाजी की और अब भी 179 के स्कोर पर नाबाद है।
रोहित शर्मा एक बार आज सस्ते में 14 रन बनाकर आउट हो गए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार ने 32 रन बनाए। गिल फिर से अच्छी शुरुआत के बाद 34 रनों पर पैवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। दिन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 336 रन था। क्रीज पर जायसवाल 179 रन और अश्विन 5 रन बनाकर आज नॉट आउट रहे। कल मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते है। इंग्लैंड की ओर से बशीर और रेहान ने 2-2 विकेट हासिल किए।
मनोज रतन व्यास