आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थल धरणीधर मंदिर परिसर में कल प्रथम सिटी स्पोर्ट्स ओपन कैरम प्रतियोगिता का समापन हुआ। सिटी स्पोर्ट्स वेंचर के रवि आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता का आगाज 26 जनवरी 2024 से हुआ और कल 4 फरवरी 2024 को समापन हुआ। सिटी स्पोर्ट्स के नवीन पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कल कैरम प्रतियोगिता के विजेता जितेंद्र सुथार रहे,सुथार को विजेता ट्रॉफी के साथ 51000 रुपए की राशि भी ईनाम स्वरूप दी गई।
द्वितीय स्थान पर कालू लोहार रहे,लोहार को भी 21000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
प्रथम सिटी स्पोर्ट्स कैरम प्रतियोगिता के फाइनल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता और उद्यमी कन्हैया लाल कल्ला(केनू महाराज) ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कवि आचार्य रहे।
प्रथम सिटी स्पोर्ट्स कैरम प्रतियोगिता में कुल 64 मैच खेले गए। मैचों में अंपायर की भूमिका अजित गौड़,चाँद भा,रवि किराड़ू,अंकित,राहुल,जैकी,घनश्याम, फिनी,आदि हमाल ने निभाई। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट किए गए। तीसरे स्थान पर अजय मोदी रहे और चौथे स्थान पर उमेश जागा रहे। दोनों को 5100 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। कैरम प्रतियोगिता में प्रबंधन में महती भूमिका अजय कुमार पुरोहित ने निभाई।
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह देखकर सुखद लग रहा है कि बीकानेर में दिनोंदिन स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप हो रहा है। स्पोर्ट्स सिटी से जुड़े रवि आचार्य ने कहा कि हमारी टीम हर साल यह प्रतियोगिता करवाने का भरसक प्रयास करेगी और भी नवाचार जोड़ने का जतन अगले साल की प्रतियोगिता में किया जाएगा। फाइनल कार्यक्रम के लिए मंच संचालन रंगमंच कलाकार और निष्णात उदघोषक रोहित बोड़ा ने किया।
मनोज रतन व्यास