आपणी हथाई न्यूज़, लूणकरणसर विधायक व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा रविवार को जनसेवक धन्यवाद यात्रा के तहत नापासर कस्बे पहुंचे। लूणकरणसर विधानसभा के 152 गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा के उपरांत रविवार को नापासर पहुंचे , जहां जनसेवक धन्यवाद यात्रा का समापन हुआ।
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार नापासर आगमन पर मंत्री सुमित गोदारा का नापासर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । ढ़ोल नगाड़े व डीजे के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , अनेक जगह जेसीबी से भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
रविवार को नापासर पहुंची जनसेवक धन्यवाद यात्रा ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ चुंगी से शुरू हुई जो मुख्य बाजार होते हुए सींथल रोड स्थित सभा स्थल पर पहुंची। खुली जीप में सवार कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को लोगों ने जगह जगह माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सींथल रोड स्थित चंपालाल मोदी के बाड़े में उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित गोदारा ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी और लूणकरणसर विधानसभा को विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देने का काम करेंगे।
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने लगातार दूसरी बार विजय होने में नापासर के मतदाताओं का विशेष सहयोग बताते हुए आभार जताया तथा नापासर कस्बे वासियों को आगामी बजट में विशेष सौगात देने की बात कही मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि नापासर में नगर पालिका की लंबे समय से मांग रही है जो आगामी बजट में पूरा करने का काम करेंगे इसी के साथ ही नापासर हॉस्पिटल में नई बिल्डिंग का निर्माण कर चिकित्सा सेवाओं को सरल व सुलभ बनाने के साथ-साथ नापासर में सीवरेज का काम भी इस कार्यकाल में करने का काम करेंगे इसी के साथ सड़क निर्माण तथा नापासर स्टेडियम को ओर अधिक भव्य बनाने के साथ-साथ नापासर का सौंदर्य करण करने का काम प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। वहीं लूणकरणसर नगरपालिका बनाने की बात भी मंत्री ने कहीं इस अवसर पर मंत्री सुमित गोदारा में उपस्थित लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान करने की बात कही । लोगों ने मंत्री सुमित गोदारा के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भी क्षेत्र में सक्रियता व सादगी की प्रशंसा की । इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वा , बीकानेर पंचायत समिति उप प्रधान राजकुमार कस्वां , नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया , नापासर उपसरपंच रामरतन सुथार , रुणिया मंडल अध्यक्ष रामनिवास खीचड़ , समाजसेवी दमजी झंवर , नापासर मण्डल से गोपीकिशन सोनी , मांगीलाल कुम्हार ,शिव बोहरा , भंवर ढाका , समाजसेवी कन्हैयालाल लखानी , घनश्याम पेड़ीवाल , नापासर किसान मोर्चा अध्यक्ष शिव सिंह राजपूत , एससी मोर्चा से रुपाराम गोयल , बम्बलू सरपंच हेतराम कूकना , बेलासर सरपंच दीपाराम नायक ,आडसर सरपंच बिशननाथ , बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल ,खियेरा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादु , तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़ ,पंचायत समिति सदस्य किशन दैया , भीयाराम मेघवाल ,जितेन्द्र गोदारा , महेन्द्र सारस्वत ,अर्जुन मेघवाल ,राहुल पारीक ,कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी , रायसर सरपंच महेन्द्र मेघवाल, कालू मण्डल अध्यक्ष राधाकिशन पारीक , धीरेरा मण्डल अध्यक्ष गंगाराम मेघवाल , जिला देहात उपाध्यक्ष हनुमान बैद , अनुराधा पारीक सहित सभी मण्डल कार्यकारणी व मोर्चो के अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।