आपणी हथाई न्यूज,लूणकरणसर विधायक व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा द्वारा क्षेत्र में किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं को देखते हुए कई जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृति पर किसानों ने खुशी जताई ।
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजासर करणीसर, सुरनाना, कालू , किशनासर, बम्बलू, गुंसाईसर द्वितीय,खोड़ाला में किसानों ने गत दिनों वोल्टेज की कमी व बार बार ट्रिपिंग की समस्या से अवगत करवाया था। यहां उच्च क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए 4 जनवरी को जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को पत्र दिया गया था। मंत्री गोदारा के निर्देश पर विद्युत निगम ने करणीसर में 3.15 एमवीए, सुरनाणा में एक अतिरिक्त 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया है। कालू में भी 2×3.15 एमवीए के स्थान पर 1×3.15 + 1×5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही किशनासर में 5 एमवीए , बम्बलू में 3.15 एमवीए , गुंसाईसर द्वितीय में 5 एमवीए व खोड़ाला में 2×5 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृति करवाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री गोदारा ने बताया कि इन सात जीएसएस पर उच्च क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत होने से क्षेत्र के किसानों को निर्बाध व गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी । इन जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने से आसपास के गांवों के किसानों व ग्रामीणो भी लाभ मिलेगा । इन सात जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाएं है जिन्हें शीघ्र ही आगामी दिनों में लगाकर किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने के साथ साथ ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि बार बार बिजली ट्रिपिंग के कारण किसानों की फसलों को नुक़सान होता था , जिसको कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने जनसेवक धन्यवाद यात्रा में किसानों की मांगों को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाकर किसानों को सौगात देने का काम किया है जिससे किसानों को पूर्ण वोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी जिससे किसानों की फसलें खराब नहीं होगी ।इसके साथ ही क्षेत्र में मांग के अनुसार ओर ट्रांसफार्मर लगाकर आने वाले दिनों में किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले इसको लेकर स्थाई व्यवस्था की जायेगी । क्षेत्र में सात अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृति पर किसानों ने खुशी जताते हुए कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार जताया।