आपणी हथाई न्यूज,आज उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी का बिल पास हो गया है। बिल को अब राज्य के राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा,राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यूसीसी उत्तराखंड में लागू हो जाएगा। उत्तराखंड भारत में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।
उत्तराखंड विधानसभा में कल ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल पेश किया था,जो आज पास हो गया है। पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान यूसीसी लागू करने का वादा किया था,जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिया है।
यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में कोई भी जन पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह नही कर पाएगा। उत्तराखंड में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगो का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। बिल पास होने के बाद सीएम धामी ने कहा कि यह बिल किसी के खिलाफ नही है। यह बिल उत्तराखंड की देव भूमि और यहां के बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए है।
मनोज रतन व्यास