आपणी हथाई न्यूज,संघ लोक सेवा आयोग ने अपने तय कैलेंडर के अनुसार आज यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी परीक्षा से अभ्यर्थी आईएएस,आईपीएस जैसी अनेक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आज से ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कुल 1056 पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 5 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।
यह प्रतिष्ठित परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहले प्रिलिम्स, फिर मेंस और इंटरव्यू होगा। प्रिलिम्स परीक्षा 28 मई 2024 को होगी। मेंस परीक्षा 20 सितंबर 2024 को होगी। मेंस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। अगले 12 महीनों में इस परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 21 से 32 साल के युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी। आवेदन की फीस मात्र 100 रुपए रखी गई है। महिला,अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला और दिव्यांग के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। कोई भी स्नातक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
मनोज रतन व्यास