आपणी हथाई न्यूज,राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड भी जबरदस्त बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 207 रन बना चुका है। आज सुबह पहले भारत की पहली पारी 455 रनों के बड़े स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी 62 रन बनाए। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की,ध्रुव ने 46 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर बेन डकैट शतक लगाकर अभी तक क्रीज पर जमे हुए है। भारत की ओर से आज अश्विन और सिराज ने एक-एक विकेट लिया। आज अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए। अश्विन से ज़्यादा सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से अनिल कुंबले (619) ने लिए है। तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान कपिल देव 434 टेस्ट विकेट के साथ कायम है।
भारत के पास अभी भी 200 प्लस की लीड है। मैच के दूसरे दिन के बाद अश्विन ने मीडिया से कहा कि मैच अब भी हमारी पूरी पकड़ में है, कल सुबह पूरी टीम को दम लगाकर इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करना होगा।
मनोज रतन व्यास