आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। लक्ष्मी नाथ घाटी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुबह 4.30बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी का अभिषेक किया गया व सुबह 7.00बजे महाआरती की गई । इस मौके पर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।चौरू लाल सुथार ने बताया कि सुबह 9.00 बजे श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान,बीकानेर के तत्वाधान में जिसमे संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र करल, मंत्री कन्हैया लाल नागल,कोषाध्यक्ष शिव कुमार बामनिया व संस्थान के सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ,शोभा यात्रा पूगल रोड़ स्थित श्री विश्व कर्मा मंदिर से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल होते हुए शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मी नाथ जी की घाटी स्थित विश्वकर्मा जी के मंदिर पर समापन हुई।
चौरू लाल सुथार ने बताया कि शोभा यात्रा में ऊंठ, घोड़े,रथों पर विराजमान झांकी के रूप में देवी देवताओं के रूप धारण किये हुए बच्चो व झांकी में सम्मिलित लोगों का श्री विश्वकर्मा सर्किल पर श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट,बीकानेर के अध्यक्ष पवन मांकड़,उपाध्यक्ष लाल चंद खोखा,बाबू लाल मांकड़,मघा राम धामु,बाबू लाल मोटियार,शंकर लाल नागल,देव किशन गैपाल,चौरू लाल सुथार,बाबू लाल कुलरिया,श्री किसन माण्डन,मघा राम मांकड़,भंवर लाल जांगिड़,झंवर जी सुथार, के अलावा सर्व समाज के श्री राज कुमार पारीक,जे.पी.व्यास,राजाजी सेवग,सोहन लाल प्रजापत,लक्ष्मण महाराज,भंवर लाल मंगलव मनीष भाटी ,कन्हैया लाल बरड़वा,कन्हैया लाल गैपाल,बाबू लाल बामनिया,शिव कुमार बामनिया,प्रदीप मांकड़,मनीष भाटी,विनोद कुलरिया,महेश कुलरिया,गोपाल कुलरिया,भंवर नागल,अशोक चुयल,सांवर लाल मांकड़,नीरज जी दुर्गेश्वर,अशोक चुयल,जयंत पड़वा,विष्णु असदेव,हरीश मरोटिया छोटू लाल गैपाल, व अन्य सभी उपस्थित समाज के सेंकडो लोगों ने भव्य झांकी की शोभा यात्रा का फूलों से स्वागत किया व शोभा यात्रा में शामिल लोगों का भगवान श्री विश्वकर्मा का केसरिया रंग के दुप्पटे पहना कर स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न रास्तों पर जगह जगह पर झांकी का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।
झांकी के समापन स्थल पर सभी अगन्तुओ का श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट व श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान द्वारा जोरदार स्वागत किया गया व साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई सुरक्षा व्यवस्था व झांकी को व्यस्थित रूप से यातायात में बिना कोई बाधा के पूर्ण सहयोग करने पर उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।