आपणी हथाई न्यूज, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच आज भारतीय समय अनुसार रात्रि 8:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात होगी।भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होने वाली है वर्चुअल बैठक कई मायनों में अहम है। आपको बता दें भारत और अमेरिका के बीच सालाना होने वाली टू प्लस टू मीटिंग का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच अमेरिका में बैठक होगी। इस टू प्लस टू सालाना बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री की होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग में कोविड-19 के समापन, जलवायु परिवर्तन एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि भारत और अमेरिका के बीच हो रही या वर्चुअल बैठक उस समय हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान दोनों देशों के बीच गहरे मतभेद भी हैं जहां एक और अमेरिका रूस के खिलाफ कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहा है वहीं दूसरी ओर भारत मजबूती के साथ रूस के साथ व्यापारिक समझौते कर रहा है।
आज होने वाली भारत और अमेरिका के बीच वर्चुअल बैठक भारत और अमेरिका दोनों के लिए अहम हैं यह एक महीने में दूसरा मौका है जब अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री एक दूसरे से वर्चुअल बात करेंगे इससे पहले कवार्ड सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेता वर्चुअल बात कर चुके हैं।