आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर शहर के व्यस्ततम मार्ग कोटगेट पर आज ऑटो टैक्सी चालक और पुलिस आमने-सामने हो गए। दरअसल कोटगेट के पास ऑटो टैक्सी चालकों द्वारा अनाधिकृत रूप से ऑटो टैक्सी खड़ी करने की बात को लेकर कल से यह विवाद जारी है।कोटगेट के पास यातायात प्रभावित न हो इसलिए पुलिस द्वारा ऑटो टैक्सी चालकों को वहां टैक्सी खड़ी न करने की हिदायत दी गई साथ ही टैक्सियों को जब्त करने व ऑटो चलाको पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसी बात को लेकर ऑटो चालक नाराज हुए और अन्य ऑटो चालकों को सवारी लेकर नहीं जाने की बात कर रहे हैं।
दूसरी तरफ ऑटो चालकों का कहना है पुलिस द्वारा ऑटो टैक्सी चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है आए दिन उनके हजारों रुपए के चालान काटे जा रहे हैं एक ऑटो चालक का कहना है कि उसका ऑटो किनारे खड़ा था पुलिस द्वारा उसे भी जब्त कर लिया गया है। ऑटो टैक्सी चालकों का कहना है कि कोटगेट से शहर के अंदरूनी हिस्सा में जाने वाली प्रतिदिन सैकड़ो सवारी आती है और उनके आने-जाने का एकमात्र जरिया ऑटो टैक्सी है फिलहाल ऑटो चालक आगे की रणनीति बनाने की बात कह रहे है।