आपणी हथाई न्यूज,बदलाव और सुधार की इच्छा शक्ति हो सरकारी व्यवस्था में परिवर्तन अवश्य आ सकता है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है एक लेडी IAS ऑफिसर कृति राज ने। कृति ने घूंघट पहनकर एक सरकारी अस्पताल का दौरा किया और पूरी सरकारी अस्पताल की पोल खोल कर रख दी।
कृति राज यूपी के फिरोजाबाद जिले की एसडीएम है। कृति को सरकारी अस्पताल में एक्सपायरी डेट दवाओं के वितरण और डॉक्टरों के खराब व्यवहार की शिकायत मिली थी। स्वयं कृति एक मरीज बनकर उसी सरकारी अस्पताल में घूंघट में एक रुपए की पर्ची कटवाकर लाइन में लग गई। स्वयं कृति को जब एक्सपायरी डेट दवाई दी गई और देखा कि डॉक्टर का व्यवहार भी बड़ा आपत्तिजनक है, तब कृति राज ने घूंघट हटाकर अपना परिचय दिया तो पूरे अस्पताल में हड़कंप सा मच गया। तुरंत एसडीएम कृति राज ने अस्पताल में जरूरी सुधार के तुरंत आदेश दिए और दोषी अस्पताल कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
मनोज रतन व्यास