आपणी हथाई न्यूज,देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी प्रिलिम्स को स्थगित कर दिया है। यूपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी प्रिलिम्स की परीक्षा पहले 26 मई 2024 को होनी प्रस्तावित थी,अब यह परीक्षा 20 दिन आगे खिसका दी गई है। अब यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी द्वारा IAS और दूजी परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा लोकसभा चुनाव के शेड्यूल को देखते हुए स्थगित की गई है। देश में लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 4 जून 2024 को मतगणना के दिन पूर्ण होगी,इसलिए ही यूपीएससी ने परीक्षा मई से जून माह में शिफ्ट की है। यूपीएससी ने साल 2024 की परीक्षा के लिए 1056 पदों के लिए भर्ती निकाली है। प्रारंभिक के बाद सितंबर में मेंस परीक्षा और फिर इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट अगले साल फरवरी तक घोषित किया जाएगा।
मनोज रतन व्यास