आपणी हथाई न्यूज, शहर में इन दिनों हर आदमी पर होली का रंग चढ़ा नजर आ रहा है। दिनभर शहर में चलने वाले होली के कार्यक्रमों शहर के बड़े बुजुर्ग महिलाएं और बच्चें होली की मस्ती में डूबे हुए है। शहर में होलाष्टक के बाद से रम्मतों का दौर शुरू हो गया। गुरुवार की देर रात आचार्य चौक में अमरसिंह की शहजादी नौंटकी का मंचन शुरू हुआ जो अलसुबह तक जारी रहा वही मोहता चौक में भी हेडाऊ मेहरी रम्मत ने भी लोगो को अपने संवाद से बांधे रखा। इन दिनों परकोटे के मंदिरों में फाग उत्सव के भी आयोजन हो रहे हैं । दम्माणी चौक बड़ा गोपाल जी मंदिर में हैप्पी व्यास परिवार द्वारा ठाकुर जी को फाग खिलाकर भजनों और फूलों की होली का आयोजन किया गया वही नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में रात 9 से 10 बजे तक फाग का आयोजन हो रहा है जिसमें शहर वासी फाग उत्सव का आनंद ले रहे है। शुक्रवार को शहर के धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन शाम 5 बजे से शुरू होना है। जिसमे शहर के लोग विचित्र वेशभूषा में अठखेलियाँ करते नजर आयेंगें। वही कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी द्वारा भी कोडमदेसर भैरूजी के मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बेहतरीन रील्स, वीडियो बनाने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आपणी हथाई इस कार्यक्रम की मीडिया पार्टनर है। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू होना है।