आपणी हथाई न्यूज़,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज उनके आवास पर जाकर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। आपको बता दें 3 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी और आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें उनके आवास पर ही सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। लालकृष्ण आडवाणी तीसरे ऐसे व्यक्ति है जो संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और जिन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।