आपणी हथाई न्यूज,देश में अब आगामी लोकसभा आम चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं जिसके चलते चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं । पीएम नरेंद्र मोदी की 2 अप्रैल को कोटपूतली में जनसभा प्रस्तावित है उससे पहले रविवार दोपहर 2 बजे के करीब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुचेंगे। वही सोमवार को जयपुर, सीकर एवं जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दरम्यान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
रविवार को दोपहर को जयपुर पहुंचने के बाद अमित शाह होटल ललित में लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक लेंगे। जिसमें चुरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, दौसा एवं नागौर लोकसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा करेंगे।
वही इसके बाद वह अपराह्न 3:05 बजे सीकर के लिए रवाना होंगे और 3:35 बजे सीकर पहुंचकर श्री कल्याण मंदिर,न्यू दुजोद गेट, घंटाघर, जाट बाज़र,तापड़ीया बगीची तक रोड शो में भाग लेंगे। इसके पश्चात सायं 4:55 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और जयपुर पहुंचकर करीब पौने छह बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात नौ बजे कोर कमेटी की एक और बैठक होगी।
इसके अगले दिन सोमवार को शाह जोधपुर जायेंगे। वह सुबह 9:05 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और दस बजे लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक करेंगे जिसमें जोधपुर, पाली,जालोर सिरोही एवं बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बारे चर्चा करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे पोलो ग्राउंड रातानाडा,जोधपुर में शक्ति केन्द, संयोजक सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें जोधपुर, पाली, जालोर सिरोही,बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। इस दौरान जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी होगा। इसके बाद श्री शाह दोपहर 1:10 बजे जोधपुर से दिल्ली लौट जायेंगे।