आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बाड़मेर की शिव सीट सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बनी हुई थी,वजह थी युवा नेता रविन्द्र सिंह भाटी।
एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट राजस्थान की हॉट सीट बन गई है वजह फिर से बने है रविन्द्र सिंह भाटी।
रविन्द्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर चुनाव को रोचक बना दिया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लाख जतन के बाद भी भाटी चुनाव से हटने को तैयार नही हुए जबकि भाटी बारम्बार यह कहते हुए आए है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा भाजपा से मेल खाती है।अब जिस वजह से भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है उसकी वजह भी सामने आ गई है।
असल में शिव विधानसभा में राजस्थान की भजनलाल सरकार रविन्द्र सिंह भाटी से ज्यादा उनके सामने हारे भाजपा प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा की सुनती है, इसकी पुष्टि PHED विभाग के आदेश से होती है। शिव में PHED विभाग ने विधायक भाटी की डिजायर पर सिर्फ 2 हैंडपंप स्वीकृत किए वही भाटी से हारे स्वरूप सिंह खारा की डिजायर से 20 हैंडपंप स्वीकृत हुए,भाटी और उनके समर्थक भजनलाल सरकार के इसी सौतेले व्यवहार से भड़क गए और लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। यूं भाटी को सीएम भजनलाल हेलीकॉप्टर में बैठाकर उदयपुर भी ले गए,एकांत में जयपुर में लंबी भेंट भी हुई,लेकिन भाटी और सीएम के बीच बात नही बनी। अब भाटी इसलिए कह रहे है कि अब बात का दौर काफी पीछे छूट गया है। भाटी के लड़ने के कारण भाजपा के लिए बाड़मेर-जैसलमेर सीट को निकालना बड़ा संघर्ष समान हो गया है।
मनोज रतन व्यास