राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र आदित्य शर्मा ने सोशल मीडिया की सकारात्मक ताकत पूरे देश के सामने पेश की। दरअसल आदित्य शर्मा एक स्टूडेंट है और उन्होंने जोमैटो के जरिए एक कोल्ड कॉफी आर्डर की जिसके बाद आदित्य उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने देखा कि उनकी कोल्ड कॉफी लेकर आने वाला डिलीवरी बॉय भीषण गर्मी के बीच महज 20 मिनट में अपनी साइकिल पर उन्हें कोल्ड कॉफी डिलीवरी करने आया। आदित्य ने डिलीवरी बॉय के उस वक्त नंबर लिए और यह तय किया कि वह उस डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिलाएंगे।
आदित्य ने डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर मीणा से फोन पर बात कर जाना की दुर्गा शंकर मीणा पहले एक निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई उसके बाद वह जोमैटो में बतौर डिलीवरी बॉय काम कर रहे हैं और यह काम वह साइकिल के जरिए कर रहे हैं, बस यही से आदित्य के मन में डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिलाने की ठान ली और आदित्य ने इसके लिए क्राउडफंडिंग का सहारा लिया।
आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से फंड इकट्ठा कर डिलीवरी बॉय दुर्गा शंकर मीणा को उनकी मनपसंद नई बाइक दिलाई। आदित्य शर्मा के इस कार्य कि पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, आदित्य द्वारा दिलाई गई नई बाइक प्राप्त कर डिलीवरी बॉय दुर्गाशंकर भी बहुत कुछ दिखाई दे रहे हैं।