- आपणी हथाई न्यूज़, 12 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 उदासर बीकानेर में बढ़ती हुई नशाखोरी के उन्मूलन हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के बैनर तले कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें शाला के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर नारा लेखन तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। शाला प्राचार्य श्री उम्मेद सिंह ने विद्यार्थियों को नसे की लत की बुराइयों के बारे में बताया तथा उन्हें जीवन में अच्छे खान-पान को अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति के विरुद्ध सामूहिक अभियान चलाने व समाज के अनभिज्ञ लोगों को इसके विरुद्ध जागरूक करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कला शिक्षिका श्रीमती प्रेरणा द्वारा किया गया।