आपणी हथाई न्यूज,हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि…………मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने आस-पास के अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। यह शपथ श्री हरिशंकर आचार्य, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बीकानेर के निर्देशन में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक साथ ली। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियांे को बताया कि लोकतंत्र में हम सभी का दायित्व होता है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, यानि सभी चुनें, सही चुनें। दूसरे लोगांे को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप श्री हरिशंकर आचार्य ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को मालूम होना चाहिए कि लोकतांत्रिक देश में मतदान का कितना बड़ा मूल्य है। किस पार्टी की सरकार बननी है यह पूरी तरह से जनमत पर ही निर्भर है। बावजूद इसके यदि लोग मतदान के लिए नहीं जाते हैं तो वह देश के जिम्मेदार नागरिक नहीं हो सकते। न ही उन्हें किसी भी असुविधा व देश में अव्यवस्था के सवाल उठाने का हक रहेगा। श्री आचार्य ने मतदान हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं भी मतदान के लिए जाना है और आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है। इतना ही नहीं अपने घर में भी यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर आचार्य को प्रतीक चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री विकास उपाध्याय, सुश्री जाह्नवी पारीक, श्री अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, श्रीमती कृष्णा व्यास, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।