आपणी हथाई न्यूज, अमेरिकन उद्योगपति एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस एक्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क अब साल के अंत में भारत आ सकते है। एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत आने वाले थे। मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। मस्क और मोदी इससे पहले विदेश में दो बार मिल चुके है। मस्क की यह पहली भारत यात्रा होगी।
एलन मस्क की भारत यात्रा उनकी प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण स्थगित हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मस्क को 23 अप्रैल को एक प्रेस वार्ता में टेस्ला के त्रिमासिक बिजनेस रिजल्ट के बारे में ब्रीफ करना है।
मस्क भारत मे जल्द ही टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाले है, इसके लिए मस्क 25 हजार करोड़ का निवेश भारत में करने वाले है। मस्क भारत में सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा भी शुरू करने वाले है।
मनोज रतन व्यास