आपणी हथाई न्यूज,लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 88 सीटों पर आज शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो गया है। दूसरे फेज में मतदाताओं का उत्साह पहले फेज से अधिक रहा,जो हर राज्य में हुए मतदान के प्रतिशत से साफ दिखाई देता है। आज हुए मतदान में एक बार फिर से सर्वाधिक मतदान त्रिपुरा और बंगाल में हुआ। त्रिपुरा में शाम 5 बजे तक 76.23 फीसदी मतदान हुआ वही बंगाल में लगभग 72 फीसदी वोट पड़े। मणिपुर में भी 76.06 फीसदी मतदान हुआ।
उत्तरप्रदेश में मतदाताओं में उत्साह कम दिखाई दिया। यूपी में महज 52.64 फीसदी ही मतदान हुआ। बिहार में भी कमोबेश यूपी जैसी ही स्थिति रही,बिहार में 53.03 फीसदी वोट पड़े। आसाम में 70.66 फीसदी,छतीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत,जम्मू कश्मीर में 67.22 फीसदी,कर्नाटक में 63.90 फीसदी,केरल में 63.97 फीसदी,मध्यप्रदेश में 54.24 फीसदी,महाराष्ट्र में 53.51 फीसदी और राजस्थान में 59.19 फीसदी मतदान हुआ। देश भर का औसत मतदान 64 फीसदी के आसपास रहा।
राजस्थान के जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ उनमें बांसवाड़ा और बाड़मेर में सर्वाधिक मतदान हुआ। बाड़मेर में अधिकतम 69.79 फीसदी मतदान हुआ और बांसवाड़ा में 68.71 फीसदी वोट पड़े। बाड़मेर में त्रिकोणीय संघर्ष होने के कारण जबरदस्त वोटिंग हुई है। बांसवाड़ा में ही पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बड़ा हमला किया था।
मनोज रतन व्यास