आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के छोटे छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों में नशे के पदार्थो ने युवाओं को अपनी जद में जकड़ लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में अलग अलग जगह छापेमारी कर 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। NCB और ATS की टीमों ने इस मामलें में कुल 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
गुजरात पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के मनोहरलाल और गांधीनगर के कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के कच्चे उत्पाद को लैब में लाकर एमडी नशा तैयार करते है। इसके बाद एनसीबी और एटीएस ने साथ मिलकर इस पर काम करना शुरू कर दिया।
शनिवार को कल सुबह 4:00 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें जालौर के भीनमाल जोधपुर के ओसियां तथा गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में भविष्य दी गई इस दौरान पूछताछ में नशा बनाने वाली चार हाईटेक लैब का भी खुलासा गिरफ्तार हुए लोगों ने किया वही इस मामले में पुलिस अब इस गैंग के मुख्य सरगना की तलाश कर रही है कार्रवाई के दौरान कल 150 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन भी बरामद किया गया ।जिसकी बाजार में कीमत 300 करोड रुपए बताई जा रही है।
अब तक पकड़े गए आरोपियों में अहमदाबाद की मनोहर कृष्ण दास ,नरेश और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के बजरंग लाल राजाराम बनासकांठा निवासी नीतीश दवे वलसाड गुजरात निवासी हरीश सोलंकी पाली के निवासी दीपक सोलंकी वह कुलदीप और जोधपुर निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।