आपणी हथाई न्यूज़, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर व आसपास के कुछ स्थाई – अस्थाई दुकानों व ठेले वालों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा दल में शामिल भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा तथा सुरेंद्र कुमार ने 7 दुकानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की जिसमें मुख्यतः जूस कॉर्नर, चाय थड़ी व ढाबे शामिल रहे। यहां से खराब डेढ़ लीटर पाइनएप्पल क्रश, 5.25 लीटर शरबत, सड़े गले पपीता, अंगूर, मौसमी आदि फल को मौके पर नष्ट करवाया। विभिन्न दुकानों से पाइनएप्पल क्रश, शरबत, दूध, पपीता शेक, मिक्स दाल, कड़ी व दही के कुल 7 नमूने संग्रहित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने परिसर स्थित खाद्य विक्रेताओं को एफएसएसएआई के मानदंड अनुसार स्वच्छता व शुद्धता के साथ खाद्य कारोबार करने हेतु समझाइश की।