आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के श्याम रंगीला उर्फ श्याम (कॉमेडियन) का हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के गांव मानकथेरी एक किसान परिवार में हुआ। श्याम रंगीला स्टैंड अप कॉमेडियन है और उन्हें मोदी की मिमिक्री के बाद चर्चा में आये। अब कॉमेडियन श्याम रंगीला ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है। श्याम रंगीला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे प्यारे देशवासियों से मैं मन की बात करने आया हूं। आप सोच रहे होंगे कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन यह सच है कि मैं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि आजकल किसी का पता नहीं है कि कौन कब नामांकन वापस ले ले। ऐसे में वह चुनावी मैदान पर डटे रहेंगे। वह जनता को यह संदेश देंगे कि चुनाव होगा और लोग उनके लिए भी मतदान कर सकते हैं।