आपणी हथाई न्यूज, भारत ने हाल ही में चीन को एक मामले मे पछाड़ दिया है। वही भारत की नजरें अब शीर्ष पर बने देश अमेरिका पर है। हम बात कर रहे है रोड नेटवर्क की जिसमें भारत ने चीन को पछाड़ दिया है। भारत अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोड़ नेटवर्क वाला देश बना है। हालांकि अब भी इस मामलें में शीर्ष स्थान पर अमेरिका काबिज है। बात करें आंकड़ो की तो चीन में 51.9 लाख किलोमीटर का लंबा रोड़ नेटवर्क है वही भारत ने 63.7 लाख किलोमीटर का सड़कों का जाल बिछाया है। वही इस मामलें अमेरिका 68 लाख किलोमीटर सड़कों के जाल के साथ शीर्ष पर बना हुआ हैं । अगर भारत को अमेरिका को पछाड़ना है तो करीब 5 लाख किलोमीटर और सडकों का जाल बिछाना होगा।
सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भारत की सड़कें अमेरिका की सड़कों को टक्कर देंगी।