आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए राजस्थान सरकार ने नया फरमान जारी कर दिया है।राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान की स्कूलों में निकट भविष्य में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।
एजुकेशन मिनिस्टर के अनुसार शिक्षक स्कूलों में शेयर मार्केट की अपडेट रखने में बिजी रहते है, और भी न जाने क्या कुछ करते रहते है।
मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षकों को मोबाइल स्कूल लाने की अनुमति नहीं होगी अगर फिर भी कोई लाया तो उसे स्कूल प्रिंसिपल को जमा करवा के रखना होगा, शिक्षक को जरूरी काम होगा तो संस्था प्रधान संवाद स्थापित करने में सहायक की भूमिका निभाएंगे।मदन दिलावर ने कहा कि स्कूलों में मोबाइल फोन रखने की छूट सिर्फ संस्था प्रधान को ही रहेगी।
मदन दिलावर ने कहा कि मोबाइल एक बीमारी की तरह हो गया है,अध्यापक इसी में उलझें रहते है, जिससे स्टूडेंट्स का नुकसान होता है।
मनोज रतन व्यास