आपणी हथाई न्यूज़,लगातार बढ़ते तापमान के चलते भीषण गर्मी के बीच आज से शुरू हो रहे नौतपा के कारण गर्मी के और बढ़ने के असर है। इस बार आज से यानी 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहेगा, नौतपा के दौरान 9 दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी।वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार नौतपा के 9 दिनों में सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होती है जिस वजह से सूर्य की तपिश बढ़ जाता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार ज्येष्ठ मास में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो नौतपा की शुरुआत होती है।
इस बार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आज यानी 25 में को प्रवेश कर रहा है इस लिहाज से आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है ऐसे में सूर्य से निकलने वाली तेज किरणों से धरती पर तपिश बढ़ेगी, नौ दिन सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ेंगी, जिससे तापमान गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ेगा। तेज गर्मी के दौरान जरूरत होने पर ही घर से निकले साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। बार-बार पानी पिए, हल्का खाना खाए और तरल पेय पदार्थ का सेवन करें।