आपणी हथाई न्यूज, कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव होना है, चुनाव समाप्ति के बाद देश की नजरें कल शाम से जारी होने वाले विभिन्न एग्जिट पोल पर टिकी हुई है। फाइनल परिणाम 4 जून को चुनाव आयोग जारी करेगा।
चुनाव परिणाम की खबरों के बीच देश की अर्थव्यवस्था से जुडी खबर एकबार फिर से सकारात्मक आई है। इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही(जनवरी -मार्च )के आंकड़े सामने आ गए है। साल की आखिरी तिमाही में देश की जिडीपी 7.8 फीसदी रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अंतिम तिमाही में देश की आर्थिक दर 6.1 फीसदी रही थी।
आखिरी तिमाही की रिपोर्ट साल की पिछली तिमाही से तो कम रही है। साल की तीसरी तिमाही में जिडीपी 8.4 रही थी। ओवरआल वित्तीय वर्ष 2024 में देश की कुल जिडीपी दर 8.2 फीसदी रही है, जो आर्थिक जानकारों के अनुसार बेहतरीन और सकारात्मक है।
मनोज रतन व्यास