आपणी हथाई न्यूज, जैसा कि आप सबको पता ही है कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अमेरिका में है और टी 20 विश्वकप 2024 के मुकाबले के लिए पहुंची है। इस बीच टीम के एक पुराने खिलाड़ी ने अमेरिका पहुंचकर क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा कर दी।यह खिलाड़ी अमेरिका में होने वाले विश्वकप में कमेंटेटर के तौर पर पहुंचा हैं। दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने अपने क्रिकेट के करियर पर ब्रेक लगाने का निर्णय ले लिया हैं ।
2004 में पदार्पण करने वाले दिनेश कार्तिक ने 20 साल लंबे करियर को विराम दिया है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। वनडे में उन्होंने 94 मुकाबले खेले, जिसमें 1752 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 26 मैच खेले और 1025 रन बनाए। वहीं, 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 686 रन बनाए।उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 ही शतक दर्ज है। आईपीएल में वह 257 मैच खेले और 4842 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक नोट और एक छोटी सी वीडियो क्लिप है। इस वीडियो क्लिप में उनकी क्रिकेट के मैदान से जुड़ी यादें हैं जो फोटोज में समाई हैं। वहीं, नोट में उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है उससे मैं अभिभूत हूं. इस एहसास को संभव बनाने वाले सभी फैंस का धन्यवाद. काफी समय से इस पर विचार करने के बाद, मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं।’