आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में प्रचंड गर्मी के बीच आज जूनागढ़ के आगे से चलित जल मंदिर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चलित जल मंदिर प्रचंड गर्मी के बीच आमजन को ठंडा जल उपलब्ध करवा कर राहत प्रदान करेगा। चलित जल मंदिर के संचालकों ने बताया कि भगवान श्री गणेश जी, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी व नृसिंह जी की कृपा से सामूहिक सहयोग से चलित जल मंदिर की शुरुआत की गई है।
संचालकों के अनुसार चलित जल मंदिर पूरे बीकानेर मैं विभिन्न उन स्थानों (जैसे हॉस्पिटल बस स्टैण्ड बाजारों आदि)पर जा कर लोगो के लिऐ जल सेवा की जाएगी।
संचालकों के अनुसार 5 जून पर्यावरण दिवस से गौचर मैं गौ माता के लिए हरा चारा ओर स्वच्छ जल मंदिर की भी व्यवस्था की जायेगी और ये सब ईश्वर कृपा से हरि के हजार हाथ के भाव से प्रेरणा लेकर सामूहिक सहयोग से किया जाएगा।