आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के चर्चित न्यूज पोर्टल लॉयन एक्सप्रेस के संपादक हरीश बी. शर्मा की माताजी कुसुमलता शर्मा (83) पत्नी बुलाकी शर्मा का आज सुबह 8 बजे निधन हो गया हैं । शर्मा की माताजी पिछले दो वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी। हरीश बी. शर्मा सूचना मिलने के साथ ही उदयपुर से रवाना हो गए है।